दिनाँक- 29/03/2020
भोपाल में लॉकडाउन के दौरान डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ ने थाना प्रभारी के सहयोग से महिला के घर राशन पहुँचाकर मानवता की मिसाल पेश की।
दिनाँक 29-03-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला भोपाल थाना हनुमानगंज के अंतर्गत कॉलर के पास खाने का सामान नही है उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ़आरवी क्र.09 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ़आरवी स्टाफ प्रधानआरक्षक/ रघुराज सिंह आरक्षक/कृष्णपाल सिंह पायलट यशवंत ने थाना प्रभारी महोदय श्री महेंद्र सिंह ठाकुर के सहयोग से महिला के घर जाकर राशन व अन्य जरूरी सामान पहुँचाया गया एवं महिला का कोरोना से बचने व सावधानी बरतने हेतु बताया गया तथा महिला को धैर्य बंधाया। किसी भी तरह की कोई परेशानी या आवश्यकता लगे तो डायल-100 पर फोन करे,आपकी पूरी मदद की जाएगी।